जेएनयू प्रवेश २०१९ के लिए आवेदन पत्र जारी, ऐसे करें आवेदन

Monday, Jan 06, 2025 | Last Update : 04:56 PM IST


जेएनयू प्रवेश २०१९ के लिए आवेदन पत्र जारी, ऐसे करें आवेदन

जेएनयू (जवाहर लाल यूनिवर्सिटी) २०१९ के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए है। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से भरा जायेगा। आवेदन करने की आखरी तारीख १५ अप्रैल है। आवेदन केवल जेएनयू के अधिकारी साइट से ही किया जा सकता है।
Apr 10, 2019, 3:14 pm ISTNationAazad Staff
Admissions
  Admissions

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। अभ्यार्थी जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट ntajnu.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस साल जेएनयू का एंट्रेस टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एंजेसी आयोजित करेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि १५ अप्रैल है। आपको बता दे कि इस साल जेएनयू ऑनलाइन एग्जाम कंडक्ट करने जा रहा है।
जेएनयू भर्ती २०१९ ऐसे करे आवेदन -

१: आधिकारिक वेबसाइट, ntajnu.nic.in पर जाएं

२: होमपेज पर JNUEE / CEEB 2019 लिंक पर क्लिक करें

३: एक नए पेज खुलेगा

४: नए उम्मीदवार पंजीकरण के तहत ‘आवेदन ’पर क्लिक करें

५: मांगी गई जानकारी को भरें और खुद को रजिस्टर करें

६: लॉग-इन करने के लिए पंजीकरण संख्या का उपयोग करें

७: फ़ॉर्म भरें और चित्र अपलोड करें

८: भुगतान करें

जेएनयू में दाखिले के लिए ये है तारीखें 

    •    जेएनयू प्रवेश परीक्षाएं २७- २३ मई से होंगी।
    •    JNUEE पूरे भारत में १२७ शहरों में आयोजित किया जाएगा।
    •    परीक्षा की तारीखें २७ मई, २८, २९  और ३० मई हैं।

...

Featured Videos!