Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 03:12 AM IST
एप्पल इस साल तीन नए आईफोन को मार्केट में एक साथ लॉन्च करने जा रही है। एप्पल के दो आईफोन में आपको OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। तो वहीं एक फोन में LED डिस्प्ले दिया गया है। 6.1 इंच स्क्रीन वाला अाईफोन ड्यूल सिम की सपोर्ट के साथ लांच होगा, वहीं इसके अलावा LCD डिस्पले वाला सिंगल सिम मॉडल भी पेश किया जाएगा।
बहरहाल एप्पल के इन तीनों फोन को लेकर ये कहा जा रहा है कि इसकी कीमत में तोड़ी कमी होगी। सिंगल सिम अाईफोन की कीमत 550 से 650 डॉलर यानी की भारतीय करेंसी के मुताबिक इस फोन की कीमत 6000 रुपए से 42000 रुपए तक हो सकती है।
वहीं एप्पल के ड्यूल सिम मॉडल फोन की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वैसे जानकारी के मुताबिक कंपनी ने 6.1 इंच LCD डिस्पले वाले अाईफोन को र 100 मिलीयन यूनेट्स तक बेचने का लक्ष्य रखा है।
...