AP SSC Result 2019 : सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 06:58 PM IST

AP SSC Result 2019 : सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (B.S.I.P) की ओर से ली गई दसवीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।
Jul 13, 2019, 1:44 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, आंध्र प्रदेश यानी बी.एस.ई.एपी(BSIP) ने शनिवार को १०वीं कक्षा के सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम सुबह ११ बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे वे ऑफिशियल वेबसाइट besap.org के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा १७ जून, २०१९ से २९ जून, २०१९ तक आयोजित की गई थी।

वहीं डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन डीजीई, आंध्र प्रदेश ने १०वीं कक्षा के परिणाम १४ मई को जारी किए थे। इस साल ९४.८८ फीसदी बच्चों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया था। लड़कों का पास प्रतिशत ९४.६८ फीसदी था जबकि लड़कियों का ९५.०९ फीसदी था।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक -

छात्र सबसे पहले विभाग की वेबसाइट besap.org पर जाएं।

अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट (Result) के लिंक पर क्लिक करें।

अब रोल नंबरव अन्य मांगी गई जानकारी  भरकर सबमिट करें।

आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट निकाल लें 

...

Featured Videos!