Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 04:32 PM IST
अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी पत्नी और भाजपा प्रत्याशी किरण खेर के लिए प्रचार करते दिख रहें है। लेकिन इस बीच उन्हें आज शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। दरसल प्रचार के दौरान जब अनुपम एक दुकान पर पहुंचे तो दुकानदार ने अनुपम को भाजपा के २०१४ के चुनावी घोषणा पत्र को दिखा कर पिछले वादों के बारे में पूछा तो उनकी बोलती बंद हो गई। इतना ही नहीं वे वहां से बिना कुछ कहे ही वापस लौट गए।
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर मंगलवार को कई जगहों पर भी चुनाव प्रचार करते व वोट मांगते नजर आएं थे। भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन की मौजूदगी में अनुपम खेर ने राम दरबार में रोड शो किया। इस दौरान अनुपम खेर को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया।
बता दें कि अनुपम खेर इससे पहले पत्नी किरण खेर के नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के दौरान मौजूद थे। अनुपम खेर साल २०१४ के लोकसभा चुनाव में राजनीति में उतरी पत्नी के साथ चंडीगढ़ में हर जगह नजर आए थे। अनुपम खेर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं और आए दिन अपने बयान से सुर्खियों में बने रहते हैं।
...