Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:37 AM IST
बॉलीवुड में अपनी शानदार एटिंग से लोगों को दिवाना बना चुके अभिनेता अनुपम खेर को बुधनार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने (FTII) फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुन लिया है। इससे पहले इस इस पद पर गजेंद्र चौहान थे। जिन्हें ये पद ९ जून २०१५ को दिया गया था। इस पद के लिए चौहान की नियुक्ति काफी विवादित रही थी। इस पद के लिए गजेंद्र चौहान ने अनुपम खेर को चेयरमैन बनाए जाने पर खुशी जताई है।
इस पद के लिए अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर उन्हें बधाई दते हुए कहा है कि इस संस्थान का अध्यक्ष बनना कांटों के ताज पहनने जैसा है। मुझे यकीन है कि अनुपम अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे। बता दें कि २००४में पद्मश्री और २०१६ में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।
...