Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 08:31 AM IST
दिल्ली में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साध बदसलूकी के मामले में गुरुवार को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत 13 आरोपियों की आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई । कोर्ट ने पेशी के बाद इन सभी को जमानत दे दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने समन जारी कर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत 13 आरोपियों को 25 अक्टूबर तक कोर्ट के सामने पेश होने के लिए कहा था।
बता दें कि इन सभी पर 19 फरवरी को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसलूकी व मारपीट करने के मामले में चार्जशीट दायर की गई थी। इस चार्जशीट में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 13 विधायकों को पर मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि इस चार्जशीट में कई हैरान कर देने वाली बातें सामने आई थीं।
अगर ये सभी आरोप कोर्ट में साबित हो जाते हैं तो केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। बता दें कि इस केस में केजरीवाल के 2 करीबी सरकारी गवाह बन गए है। इस मामले में पुलिस ने 20-25 गवाहों सेपूछताछ की थी। इस मामले में पूर्व आईएएस वीके जैन पुलिस के मुख्य गवाह हैं जिन्होंने पुलिस के सामने अपने बयान में मारपीट की बात को स्वीकार किया है।
...