Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 10:25 AM IST
वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या मामले में पुलिस ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को एसआइटी ने विजयपुरा जिले के सिंधागी से 26 वर्षीय परशुराम वाघमारे को गिरफ्तार किया। बता दें कि इस मामले में ये अब तक की छठी गिरफ्तारी है।
परशुराम वाघमारे को मजिस्ट्रेट ने 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वाघमोरे को श्री राम सेना का सदस्य बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस को अभी तक की बात के पुख्ता सबुत हाथ नहीं लगे है जिससे ये बात साबित हो कि परशुराम वाघमारे ने गौरी लंकेश की हत्या की है।
गौरतलब है कि पत्रकार गौरी लंकेश की पिछले वर्ष 5 सितंबर को उनके घर के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी गौरी लंकेश के हत्याकांड मामले में एसआईटी को 5 महीने बाद पहली कामयाबी मिली थी। इस मामले में 37 वर्षीय व्यापारी केटी नवीन कुमार को विशेष जांच दल ने गिरफ्तार किया गया था।
...