Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:35 AM IST
मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पार्टी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजयसिंह ने पार्टी का वचन पत्र जारी किया।
वचन पत्र में कांग्रेस ने सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ करने के साथ ही युवाओं की शिक्षा और रोजगार देने के लिए कई बड़े वादे किए हैं। घोषणा पत्र जारी करते हुए कमलनाथ ने कहा कि आज मप्र के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि कांग्रेस घोषणापत्र नहीं वचन पत्र जनता के सामने ला रही है और कांग्रेस ने इसे जनता से पूछकर तैयार किया है।
वचन पत्र के मुख्य बिंदु:
किसानों का कर्जा माफ
बिजली का बिल आधा
सामाजिक सुरक्षा पेंशन 350 से बढ़ाकर 1000 रुपए
नया सवेरा कार्यक्रम लागू करेंगे, महिलाओं के स्व सहायता समूह को जोड़ेंगे
बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार की राशि दी जाएगी
मध्यप्रदेश में विधानसभा परिषद का गठन किया जाएगा
वकीलों और पत्रकारों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट
बेघर लोगों को ढाई लाख रुपया अनुदान और 450 वर्गफुट का प्लाट
प्रदेश रत्न और प्रदेश भूषण पुरस्कार दिया जाएगा
मंडी टैक्स में एक फीसदी की कमी
दैनिक वेतनभोगियों को नियमित किया जाएगा
औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जाएगा
महिलाओं को पुलिस बल में भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा।
...