योगी सरकार ने अनिल राजभर को दिया अतरिक्त प्रभार

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 11:23 PM IST

योगी सरकार ने अनिल राजभर को दिया अतरिक्त प्रभार

भाजपा और योगी सरकार ने राज्‍य के राजभर समाज को साधने के लिए उसी समाज के मंत्री अनिल राजभर को ओपी राजभर के सारे पदों की अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी सौंपी है।
May 20, 2019, 4:17 pm ISTNationAazad Staff
Anil Rajbhar
  Anil Rajbhar

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के बीच उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बाद भाजपा विधायक और राज्य मंत्री अनिल राजभर को ओपी राजभर के सारे पदों की अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी सौंप दी है। अनिल राजभर के पास अब तक राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार का पद था।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को ओम प्रकाश राजभर द्वारा भाजपा के खिलाफ विवादित बयान दिए जाने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍यपाल रामनाईक से राजभर को बर्खास्‍त करने की मांग की थी। जसके बाद सोमवार को राज्यपाल ने उन्‍हें बर्खास्‍त कर दिया।  ओपी राजभर ने हाल ही में अपने पद से इस्‍तीफा दे देने की भी बात की थी। हालांकि योगी ने इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था। बता दें कि भाजपा से उनकी कई महीनों से अनबन चल रही थी।

...

Featured Videos!