चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में राहुल गांधी से मिले, अब मायावती और अखिलेश से करेंगे मुलाकात

Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 02:39 AM IST

चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में राहुल गांधी से मिले, अब मायावती और अखिलेश से करेंगे मुलाकात

नई सरकार के गठन की कवायदों के तहत टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आज नई दिल्‍ली में राहुल गांधी के साथ बैठक की इसके बाद लखनऊ में अखिलेश और मायावती से मुलाकात करेंगे।
May 18, 2019, 1:38 pm ISTNationAazad Staff
Chandrababu Naidu
  Chandrababu Naidu

टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए १९ मई यानी की रविवार को वोट डाले जाएंगे जबकि २३ मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

हालांकि चुनाव परिणामों के नतीजे आने से पहले ही विपक्षी पार्टियों की तरफ से सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है और नेता खुद के लिए समर्थन जुटाने के प्रयास में एक दूसरे से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

टीडीपी चीफ और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इसके बाद आज यानी शनिवार को नायडू ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें चुनाव नतीजों के लिए रणनीतिक तौर पर तैयार रहना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू और राहुल गांधी के बीच भाजपा को सत्‍ता से बाहर रखने के लिए एंटी बीजेपी फ्रंट को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई। यह बैठक एक घंटे तक चली।

बता दें कि इस कड़ी में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने २३ मई को बैठक करेंगी। जिसमें गैर-एनडीए दलों को भी बुलाया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस का मानना है कि भाजपा को इस बार बहुमत नहीं मिलेगा। इसी के मद्देनजर यूपीए प्रमुख ने सेक्युलर पार्टियों के नेताओं को निमंत्रण भेजा है। इनमें शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन, राजद और टीएमसी के नेता शामिल हैं। इसके लिए कांग्रेस ने चार नेताओं की टीम बनाई है, जिसमें अहमद पटेल, पी.चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत शामिल हैं। बता दें कि चंद्र बाबू आज लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात करेंगे।

...

Featured Videos!