आंध्रप्रदेशः सीएम रेड्डी 'अन्नदाता सुखीभव योजना' को रद्द कर नई योजना को करेंगे लागू, किसानों को मिलेगा लाभ

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:24 AM IST

आंध्रप्रदेशः सीएम रेड्डी 'अन्नदाता सुखीभव योजना' को रद्द कर नई योजना को करेंगे लागू, किसानों को मिलेगा लाभ

आंध्रप्रदेश मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने 'अन्नादता सुखीभावा योजना' को राज्य में रद्द कर दिया है। टीडीपी सरकार ने चुनाव से पहले फरवरी २०१९ में ये योजना शुरू की थी, जिसके तहत राज्य सरकार ने किसानों को १० हजार रुपये प्रदान करने का आश्वासन दिया था।
Jun 6, 2019, 4:07 pm ISTNationAazad Staff
YS Jaganmohan Reddy
  YS Jaganmohan Reddy

आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य में टीडीपी सरकार द्वारा लागू की गई अन्नदाता सुखीभव योजना को रद्द कर नई योजना लागू करने का ऐलान किया है इस योजना के तहत अब किसानों को अन्नदाता सुखीभव योजना से भी ज्यादा रकम की मदद मिलेगी। जानकारी के अनुसार, सीएम रेड्डी इस योजना को १५  अक्टूबर को लॉन्च करेंगे। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को १२,५०० रुपए सालाना मिलेंगे।

आंध्र प्रदेश के पिछले मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा चुनावों से पहले फरवरी २०१९ में अन्नदाता सुखीभव स्कीम को लॉन्च किया था। इस योजना के तहत किसानों को वर्तमान में सालाना १०,००० रूपये दिए जा रहे है। बता दें कि टीडीपी सरकार ने जब इस योजना को लागू किया था तब कहा था कि सरकार इसे किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य और राज्य के कृषि क्षेत्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लागू कर रही है। उल्लेखनीय है कि धान, गन्ना, कपास, मूंगफली की फसलें, मक्का, दलहन और सूरजमुखी की फसल जैसी विभिन्न फसलों पर सब्सिडी देने के लिए किसानों के लिए अन्नादता सुखीभावा योजना शुरू की गई थी।

बता दें कि जिन किसानों को केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से चार हजार रुपए अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। वहीं जिन किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें १० हजार रुपए की राशि दी जा रही है। जो किसानों के खाते में जमा कराई जाती है।

...

Featured Videos!