Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 12:08 PM IST
आंध्र प्रदेश भाजपा इकाई के अध्यक्ष और विशाखापत्तनम से सांसद कंभमपति हरि बाबू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक उनके इस्तीफा देने का कारण ये भी बताया जा रहा है कि वे राज्य में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) से अलग होने के बाद पार्टी वहां कुछ बदलाव करना चाहती थी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एमएलसी सोमू वीर राजू, विधायक और पूर्व मंत्री पी मानिकला राव, पूर्व कांग्रेस नेता कन्ना लक्ष्मीनारायण और यूपीए सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी राज्य इकाई प्रमुख के पद के उम्मीदवार बताए जा रहे हैं। लक्ष्मीनारायण और पुरंदेश्वरी दोनों ने कांग्रेस छोड़, साल 2014 में बीजेपी का हाथ थाम लिया था।
बहरहाल इस बात से तो ये साफ हो गया है कि बीजेपी कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने वाली है। गौरतलब है कि टीडीपी के साथ मिलकर भाजपा ने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और 3 लोकसभा सीटें जीती थीं। वहीं इसी साल विधानसभा चुनाव में भाजपा को 9 सीटों पर जीत मिली थी। बता दें कि 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से तेलंगाना को अलग किया गया था।
...