Friday, Nov 29, 2024 | Last Update : 05:29 AM IST
मध्यप्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में शपथ ग्रहण किया।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल की शपत दिलाई। आनंदीबेन पटेल से पहले ओम प्रकाश कोहली मध्यप्रदेश के राज्यपाल थे।
शपत ग्रहण समाहरोह के दौरान इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वित्त मंत्री जयंत मलैया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, राज्य मंत्रिमंडल के अनेक सदस्य, सत्तारूढ दल भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता, न्यायिक जगत की हस्तियां और राज्य तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल सोमवार रात मध्यप्रदेश पहुंच चुकी थी। वे अहमदाबाद से भोपाल तक विशेष बस में अपने परिजनों के साथ चार सौ से अधिक किलोमीटर का सफर करके यहां पहुंची हैं। गौरतलब है कि आनंदीबेन पटेल आनंदीबेन पटेल से पहले अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भाई महावीर और रामप्रकाश अग्रवाल मध्यप्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं। वे सरला ग्रेवाल के बाद प्रदेश के राजभवन में दूसरी महिला राज्यपाल होंगी।
...