दिल्ली एनसीआर में महंगा हुआ अमूल दूध, जानिये कितनी बढ़ी कीमत

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 11:35 PM IST


दिल्ली एनसीआर में महंगा हुआ अमूल दूध, जानिये कितनी बढ़ी कीमत

अमूल कंपनी ने एक बार फिर से आम लोगों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने बड़े शहरों में दूध के दामों में इजाफा किया है। नई कीमते आज यानी की मंगलवार से लागू कर दी गई है। अमूल दूध की कीमत दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और महाराष्ट्र जैसे शहरों में २ बढ़ा दी गई है।
May 21, 2019, 12:22 pm ISTNationAazad Staff
Amul MIlk
  Amul MIlk

राजधानी दिल्ली समेंत कई राज्यों में एक बार फिर से अमूल दूध (Amul Milk) की कीमत बढ़ा दी गई है। अब आपको अमूल दूध के १ लीटर के लिए पहले के मुकाबले २ रुपये ज्यादा देने होंगे।  बढ़ी कीमते आज से लागू कर दी गई है। बता दें कि अमूल ब्रांड नाम से डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि संघ ने यह निर्णय कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते किया है। जीसीएमएमएफ का कहना है कि दूध के दाम २ साल बाद बढ़ाए गए हैं। इससे पहले, मार्च २०१७ में दूध के दाम संशोधित किए गए थे।

अमूल ने अहमदाबाद में अमूल गोल्ड की कीमत ५४ रुपए, अमूल शक्ति की कीमत २५ रुपए, अमूल ताजा की कीमत ४४ रुपए और अमूल डायमंड की कीमत २८  रुपए रखी है। लेकिन गुजरात में गाय के दूध में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि दूध की मार्केट प्राइस ४४ -५४ रुपए के बीच है, लेकिन दुकनदार ग्राहकों को २ से ४ रुपए ज्यादा में सेल करते हैं। इसमें दुकनदार फ्रीज के पैसों से लेकर ट्रांसपोटेशन तक का चार्ज लगाते हैं।

...

Featured Videos!