Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 08:22 AM IST
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से मोहम्मद जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने का मुद्दा लगातार गर्माता जा रहा है। इसकी झलक अब राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रही है। मंगलवार की शाम दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया के मेन गेट पर करीब दो दर्जन प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने यहां 'जिन्ना प्रेमी भारत छोड़ो' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए. हालांकि, कुछ देर नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शनकारी वापस चले गए।
मोहम्मद जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने को लेकर एएमयू में लंबे समय से प्रदर्शन चल रहा है गौरतलब है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। इस मुद्दे पर छात्रों का कहा है कि जिन्ना भारतीय इतिहास का हिस्सा हैं, इसलिए वह उनकी तस्वीर नहीं हटाएंगे।
जबकि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और एएमयू कार्यपरिषद के सदस्य तनवीर हैदर उस्मानी का कहना है कि जिन्ना की तस्वीर एएमयू में किसी भी सूरत में नही होनी चाहिए। तनाव को देखते हुए यूनिवर्सिटी में कुछ दिनों के लिए इंटरनेट की सेवा पर भी रोक लगा दी गई थी।
...