अमृतसर ट्रेन हादसे को लेकर नवजोत कौर सिद्धू पर केस हुआ दर्ज, तीन नवंबर को होगी सुनवाई

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 03:13 PM IST

अमृतसर ट्रेन हादसे को लेकर नवजोत कौर सिद्धू पर केस हुआ दर्ज, तीन नवंबर को होगी सुनवाई

अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्‍ना हाशमी ने नवजोत कौर के खिलाफ के दर्ज कराया है। तमन्‍ना हाशमी ने इस हादसे में नवजोत कौर को जिम्‍मेदार ठहराया है।
Oct 23, 2018, 2:37 pm ISTNationAazad Staff
Navjot Kaur Siddhu
  Navjot Kaur Siddhu

अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर नवजोत कौर पर लगातार सवाल उठ रहे है । नवजोत कौर के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में उनके खिलाफ सोमवार को केस दायर किया गया है। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने रेलवे और पंजाब सरकार को इस मामले में नोटिस जारी किया। बता दें कि इस मामले में अब तीन नवंबर को सुनवाई  होगी।

नोटिस जारी करते हुए आयोग ने कहा कि रेल पटरियों पर लोगों के बैठने को समझदारी भरा काम नहीं कहा जा सकता लेकिन साथ ही इस भयावह घटना के पीछे जिले के अधिकारियों की लापरवाही साफ दिखती है।

अमृतसर रेल हादसे को लेकर एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के आधार पर माना जा रहा है कि नवजोर कौर ने हादसे के वक्त वहां मौजूद नहीं रहने को लेकर झूठ बोला था। वीडियो में हादसे के वक्त नवजोत कौर मंच पर दिख रही हैं। इस वीडियों को लेकर ही नवजोत पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो गए है।  

वहीं अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे  को लेकर पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिद्धू ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ये ऐलान किया है कि वे इस हादसे में उन बच्चों की जिम्मेदारी वह उठाएंगे जिनहोंने अपने मां-पाप को खो दिया है। इसके साथ ही  सिद्धू ने ये भी कहा कि जिन परिवारों ने अपने एकलौते कमाने वाले व्यक्ति को इस हादसे में खोया है वे उन परिवारों की आर्थिक मदद भी करेंगे।

...

Featured Videos!