Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:16 PM IST
अमृतसर जिले के राजासांसी क्षेत्र के अदलीवाल गांव में रविवार को आतंकी हमले को अंजाम दिया गया। रविवार को यहां निरंकारी भवन में चल रहे सत्संग पर ग्रेनेड फेंका गया था। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 20 लोग घायल हुए है।
आतंकी हमले को अजाम देने वालों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई है। हमलावरों की तस्वीरों को पुलिस ने जारी कर दिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हमलावरों और हमले में शामिल संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 181 जारी किया गया है। बता दें कि जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
हमले में पाकिस्तानी व कश्मीरी आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि तीन युवक सत्संग के दौरान वहां पहुंचे और ग्रेनेड फेंक दिया। यह मंच के पास फट गया। इस मामले की जांच जम्मू-कश्मीर से नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) कर रही है।
गौरतलब है कि रविवार को अमृतसर के राजासांसी गांव स्थित निरंकारी भवन में ग्रेनेड से हमला किए जाने के बाद दो बाइक सवार युवक धार्मिक डेरे से फरार हो गए।
...