अमृतसर ट्रेन हादसा : नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को मिली क्लीन चिट

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 05:36 PM IST

अमृतसर ट्रेन हादसा : नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को मिली क्लीन चिट

दशहरे के दिन रावण दहन के वक्त अमृतसर में हुए भयानक रेल हादसे में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
Dec 6, 2018, 2:34 pm ISTNationAazad Staff
Court
  Court

पंजाब के अमृतसर में दशहरे के दिन हुए अमृतसर ट्रेन हादसे की जांच में क्लीन चिट मिलने की खबरों पर डॉ. नवजोत कौर सिद्धू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है और वहां कोई हादसा हो जाता है तो उसके लिए वह कैसे जिम्मेदार हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि उन पर बेवजह आरोप लागाए जा रहे है। अपनी गलतियां लोग उन पर थोप रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये सब विपक्षी पार्टियों की साजिश थी ताकि सिद्धू परिवार का नाम खराब किया जा सके। आपको बता दें कि दशहरे के दिन नवजोत कौर एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। जहां पर रेलवे ट्रैक पर खड़े लोग ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इस हादसे में करीब 63 लोगों की मौत हुई थी और करीब 100 लोग घायल हुए थे। इस हादसे में नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को जिम्मेदार माना जा रहा था।

हालाकिं कोर्ट से नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी को क्लीन चिट मिल गई है। बता दें कि अमृतसर रेल हादसे के दिन ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने ड्राइवर सहित सभी संरक्षा कर्मियों को क्लिन चिट दे दी थी।

...

Featured Videos!