अमिताभ बच्‍चन उत्तर प्रदेश के 850 किसानों का कर्ज चुकाने में देंगे सहयोग

Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 04:30 PM IST

अमिताभ बच्‍चन उत्तर प्रदेश के 850 किसानों का कर्ज चुकाने में देंगे सहयोग

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाने में मदद करेंगे। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब अभिनेता किसानों की ऋण चुकाने में मदद कर रहे है। इससे पहले भी महाराष्ट्र के उन्होंने 350 से ज्यादा किसानों की ऋण चुकाने में मदद की थी।
Oct 20, 2018, 10:47 am ISTEntertainmentAazad Staff
Amitabh Bachchan
  Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के शहंशाह व महानायक कहे जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्‍चन को यूहीं नहीं महान कहा जाता है। अमिताभ बच्‍चन पर्दे से अलग कई ऐसे काम करते हैं जो उनकी शख्‍स‍ियत को और महान बनाता है। अमिताब बच्चन ने कई बार समाज के लिए ऐसे काम किए है जो काबिले तारीफ रहा है। कुछ वक्‍त पहले उन्‍होंने शहीदों के पर‍िवारों के ल‍ए बड़ी धनराशि के तौर पर मदद भेजी थी और अब उन्‍होंने कर्ज तले दबे उत्तर प्रदेश के किसानों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

अमिताब बच्चन ने उत्तर प्रदेश के 850 से ज्यादा किसानों का कर्ज चुकाने की घोषणा की है। इसके लिए वे 5.5 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। इसके लिए संबंधित बैंक से बात कर ली गई है.” अमिताभ ने हाल ही में सरकारी एजेंसियों के माध्यम से 44 ऐसे परिवारों को आर्थिक सहायता की थी, जिनके परिवार के सदस्यों ने देश के लिए अपनी जान दी थी।

अमिताभ ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अपने ब्लॉग में लिखा है कि  "उत्तर प्रदेश के 850 किसानों की सूची तैयार कर ली गई है और उनके 5.5 करोड़ के कर्ज चुकाने का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए संबंधित बैंक से बात कर ली गई है।

...

Featured Videos!