अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस के नेताओं को किया फॉलो, अटकलों का बाजार हुआ गर्म

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 11:15 PM IST


अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर कांग्रेस के नेताओं को किया फॉलो, अटकलों का बाजार हुआ गर्म

अमिताभ बच्चन और कांग्रेस के बीच 80 के दशक में रिश्ते कभी हुआ करते थे मजबूत। अमिताभ बच्चन ने 1984 में कांग्रेस की टिकट पर इलाहाबाद से 8वां लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हे जीत भी हासिल की थी।
Feb 22, 2018, 11:24 am ISTNationAazad Staff
Amitabh Bachchan
  Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और कांग्रेस के बीच की दूरियां धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही हैं। कुछ दिनों पहले कांग्रेस को ट्विटर पर फॉलो करने के बाद अब अमिताभ बच्चन ने पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है।

वहीं अमिताभ बच्चन  के फॉलोअप से मनीष तिवारी भी काफी खुश है। मनीष तिवारी ने ट्वीट कर अमिताभ को इसके लिए धन्यवाद करते हुए कहा यह उनके लिए बेहद सौभाग्य की बात है कि मुझे भारतीय सिनेमा के आइकोनिक सुपरस्टार को फॉलो करने का मौका मिला।

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने हाल ही में शकील अहमद, संजय निरूपम, रणदीप सुरजेवाला, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय झा को भी ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया है। अमिताभ के अजानक इस तरह से कांग्रेस के नेताओं को फऑलों करने से कई राजनीतिक सवाल खड़े होने लगे है, कि आखिरकार उनकी मंशा किया है?  

अमिताभ बच्चन अब आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी बेटी मीसा भारती, जेडीयू के नीतीश कुमार, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला, सुप्रिया सुले और राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी फॉलो कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन अपने ट्विटर हैंडल पर करीब 1500 हैंडल को फॉलो करते हैं, इनमें बीजेपी, वामपंथी पार्टी, आम आदमी पार्टी तथा अन्य दल भी शामिल हैं।

...

Featured Videos!