अयोध्या मामले में रुख साफ करे कांग्रेस - अमित शाह

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 09:24 AM IST

अयोध्या मामले में रुख साफ करे कांग्रेस - अमित शाह

बाबरी मस्जिद मामले में SC में जल्द सुनवाई को लेकर पक्ष साफ करे कांग्रेस - अमित शाह
Dec 6, 2017, 10:51 am ISTNationAazad Staff
Amit shah
  Amit shah

मंगलवार को अयोध्या मामले की हुई सुनवाई के दौरान अमित शाह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर सवाल खड़े किए है। शाह ने राम मंदिर को लेकर राहुल से अपना मत साफ करने को कहा। अमित शाह ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी गुजरात में मंदिर घूम रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कपिल सिब्बल राम जन्म भूमि मुद्दे को सुलझाने में देर करने की मांग कर रहे हैं।’

बतादें कि कपिल केस में सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील हैं लेकिन कांग्रेस नेता होने की वजह से भाजपा ने इसे कांग्रेस से जोड़ते हुए हमला बोला है। शाह ने कहा कि देश अयोध्या में भव्य राम मंदिर चाहता है, इसके लिए जरूरी है कि रोज सुनवाई हो और मंदिर बनने का रास्ता साफ हो। बहरहाल इस मामले को लेकर अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी देश को जवाब दे कि आखिरकार कपिल सिब्बल इस केस को लटका क्यू रहे है?

इस मामले में कपिल सिब्बल ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण बीजेपी के 2014 के घोषणापत्र में शामिल है, ये मामला राजनीतिक हो चुका है। उन्होने कहा कि देश का माहौल अभी ऐसा नहीं है कि इस मामले की सुनवाई सही तरीके से हो सके। कपिल सिब्बल ने मांग की है कि मामले की सुनवाई 5 या 7 जजों के बेंच 2019 के आम चुनाव के बाद करनी चाहिए। बहरहाल इस मामले की अगली सुनवाई अब 8 फरवरी 2018 के लिए टाल दिया है।

...

Featured Videos!