Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:31 AM IST
बॉलीवुड एक्ट नसीरुद्दीन शाह का एक वीडियों कथित रुप से सामने आया है जिसे लेकर राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है। इस वीडियों में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ''कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज़्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है। ऐसे माहौल में मुझे अपनी औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है। और अब भारत में रहने से डर लगने लगा है।
नसीरुद्दीन शाह इस वीडियो में कहते हैं, ''देश के माहौल में काफ़ी ज़हर फैल चुका है। इसे जिन्न की बोतल में डालना मुश्किल दिख रहा है। बता दें कि ये वीडियों कारवां-ए-मोहब्बत नाम के एक कार्यक्रम का है।
नसीरुद्दीन शाह के इस कथित बयान को लेकर उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के प्रमुख अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह के लिए 14 अगस्त, 2019 का मुंबई से कराची का टिकट बुक किया है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें हिंदुस्तान में डर लगता है तो वह बिना देरी किए पाकिस्तान जा सकते हैं. 14 अगस्त को पाकिस्तान का आजादी दिवस है और 15 अगस्त तक हमारे देश से एक गद्दार कम हो जाएगा। इसके साथ ही अमित जानी ने नसीरुद्दीन शाह पर तज कसते हुए कहा कि लिखा कि अगर उन्हें डर लग रहा है तो वह हनुमान चालीसा भी पढ़ सकते हैं। क्योंकि अब तो वैसे भी हनुमान जी को मुसलमान बताया गया है।
वैसे आपको बता दें कि अमित जानी का विवादित बयानों से पूराना नाता है। अमित जानी ने साल पहले लखनऊ और दिल्ली में योगी फॉर पीएम के पोस्टर लगवाए थे। इन पोस्टरों में उन्होंने योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाने की मांग की थी।
...