Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 08:38 AM IST
पाकिस्तान द्वारा भारत पर किए गए F 16 फाइटर जेट के इस्तेमाल पर पाकिस्तान बुरी तरह से फंस गया है। अमेरिका ने पाकिस्तान को F16 फाइटर जेट देने से पहले इस बात को साफ कर दिया था कि वो इसका इस्तेमाल आतंकवाद के खिलाफ व अपने बचाव के लिए करेगा। लेकिन पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान ने F16 फाइटर जेट का इस्तेमाल भारतीय सैनिकों पर हमला करने के लिए किया।
हालांकि पाकिस्तान इस बात को कतई मानने को तैयार नहीं है कि उसने भारत के खिलाफ F16 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया है वहीं भारत के पास इस बात का पुख्ता सबूत है कि पाक ने भारत के खिलाफ F16 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया है और अब पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अमेरिका इस बात की जानकारी हासिल करने में जुटा हुआ है कि क्या पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हवाई कार्रवाई(एयर स्ट्राइक) में F-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया है।
F-16 की खासियत -
• पाकिस्तान ने अमेरिका से खरीदे थे एफ-16 फाइटर जेट
• खराब मौसम में भी उड़ान भरने में सक्षम हैं ये जेट
• सिंगल इंजन वाला लड़ाकू विमान है पाकिस्तान का एफ16
• विजिबिलटी में दूसरे विमानों से बेहतर परफॉर्मेंस
• सुपरसोनिक मल्टीरोल फाइटर प्लेन है एफ-16
• हवा से हवा में मार करने की क्षमता रखता है एफ-16 फाइटर
...