अमेरिका में होगा ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम, ५० हजार लोगों के जुटने की उम्मीद

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 04:48 AM IST

अमेरिका में होगा ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम, ५० हजार लोगों के जुटने की उम्मीद

अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित ‘टेक्सास इंडिया फोरम’ में २२ सितंबर को एन.आर.जी स्टेडियम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक सामुदायिक सम्मेलन का आयोजित किया जाना है इस सम्मेलन में ५० हजार लोगों के भार लेने की उम्मीद है। इस शिखर सम्मेलन के लिए टैगलाइन, "साझा सपने, उज्ज्वल भविष्य”, ऱखा गया है।
Jul 27, 2019, 11:33 am ISTNationAazad Staff
PM Modi
  PM Modi

ह्यूस्टन स्थित ‘टेक्सास इंडिया फोरम’ २२ सितंबर को एन.आर.जी स्टेडियम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक सामुदायिक सम्मेलन आयोजित करेगा। बता दें कि ‘एन.आर.जी स्टेडियम’ अमेरिका के सबसे बड़े पेशेवर फुटबॉल स्टेडियमों में से एक है।

टेक्सास इंडिया फोरम ने के मुताबिक ‘‘हाउडी, मोदी!’’ नाम के इस कार्यक्रम में ५० हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद जताई गई है। कार्यक्रम के लिए ‘‘स्वागत साझेदार’’ के तौर पर ६५० से अधिक सामुदायिक संगठन पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं। इस कार्यक्रम के लिए उपस्थिति मुफ्त होगी, हालांकि पास की आवश्यकता होगी, जिसे केवल वेबसाइट - www.howdymodi.org पर पंजीकरण करके ही प्राप्त किया जा सकता है। स्वागत योग्य साथी संगठनों के लिए एंट्री २८ जुलाई से शुरू हो रही है वहीं सामान्य पंजीकरण १२ अगस्त से शुरू होंगे। प्रधान मंत्री के रूप में यह मोदी की ह्यूस्टन की पहली यात्रा होगी।

इस आयोजन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और मोदी का संबोधन होगा। ह्यूस्टन में जाने माने भारतीय समुदाय के नेता जुगल मलानी को ‘‘हाउडी, मोदी!’’ आयोजक समिति का संयोजक नामित किया गया है। मलानी ने कहा कि हम प्रख्यात एन.आर.जी स्टेडियम में यह सम्मेलन आयोजित करने को लेकर उत्साहित हैं। यह भारतीय अमेरिकियों और भारत के मित्रों की सबसे बड़ी सभा होगी।

...

Featured Videos!