नसीरुद्दीन शाह के समर्थन में आए अमर्त्य सेन

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:14 AM IST

नसीरुद्दीन शाह के समर्थन में आए अमर्त्य सेन

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने बॉलीवुड एक्टर सीरुद्दीन शाह का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें ‘परेशान' करने की कोशिश की जा रही है।
Jan 7, 2019, 10:53 am ISTNationAazad Staff
Amartya Sen
  Amartya Sen

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने रविवार को अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें ‘परेशान’ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। देश में हिंसा पर प्रतिक्रिया देने और गैर सरकारी संगठनों पर सरकार द्वारा की जा रही कथित कार्रवाई के खिलाफ एमनेस्टी इंडिया के लिए एक वीडियो में आने की वजह से नसीरुद्दीन शाह विवादों में आ गए हैं।

जारी की गई इस वीडियो में नसीरुद्दीन शाह ने शुक्रवार को कहा कि जो अधिकारों की मांग कर रहे हैं, उन्हें कैद किया जा रहा है। सेन ने कहा, ‘‘ हमें अभिनेता को परेशान करने के इस तरह के प्रयासों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। देश में जो कुछ हो रहा है, वह आपत्तिजनक है और इसे जरूर रोका जाना चाहिए।’’

गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज़्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है। ऐसे माहौल में मुझे अपनी औलादों के बारे में सोचकर फिक्र होती है। और अब भारत में रहने से डर लगने लगा है। नसीरुद्दीन शाह इस वीडियो में कहते हैं, ''देश के माहौल में काफ़ी ज़हर फैल चुका है। इसे जिन्न की बोतल में डालना मुश्किल दिख रहा है। बता दें कि ये वीडियों कारवां-ए-मोहब्बत नाम के एक कार्यक्रम का है।

...

Featured Videos!