१ जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, घाटी में बढ़ाई गई सुरक्षा

Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 02:02 AM IST


१ जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, घाटी में बढ़ाई गई सुरक्षा

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत एक जुलाई यानी की सोमवार से होने जा रही है। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा का जिम्मा सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस को दिया गया है।
Jun 29, 2019, 11:22 am ISTNationAazad Staff
Amarnath Yatra
  Amarnath Yatra

हर साल की तरह इस साल भी अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार एक जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर घाटी में कड़ी सेना के जवान मुस्तैद हो गए हैं। सेना के अधिकारियों के अनुसार ३८८० मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए ४० दिवसीय यात्रा दोनों मार्गों बालटाल और पहलगाम से शुरू हो जाएगी।  अभी तक एक लाख दस हजार से अधिक श्रद्धालु यात्रा के लिए रजिस्‍ट्रेशन करवा चुके हैं।

सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू कश्मीर पुलिस को श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है साथ ही अमरनाथ यात्रा के दौरान बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम की योजना भी बनाई गई है। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उधमपुर हाईवे पर सुरक्षाबल तैनान किए गए हैं।

इतना ही नहीं यात्रियों की सुरक्षा पर सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-साथ सेना भी तैनात रहेगी। इस दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए शिविर का भी प्रबंध है। यात्री निवास में दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं के ठहराने का प्रबंध और शौचालय और पानी की सुविधा है।

...

Featured Videos!