खराब मौसम के कारण फिर से रोकी गई अमरनाथ यात्रा

Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:45 PM IST


खराब मौसम के कारण फिर से रोकी गई अमरनाथ यात्रा

पहलगाम से अमरनाथ जाने के लिए आज से यात्रा शुरु कर दी गई।
Jul 6, 2018, 11:40 am ISTNationAazad Staff
Amarnath yatra
  Amarnath yatra

खराब मौसम और जम्‍मू-कश्‍मीर नेशनल हाईवे पर लैंडस्‍लाइडिंग होने की वजह से जम्‍मू से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले जत्‍थे को दो दिन की रुकावट के बाद आज पहलगाम के रास्ते यात्रा एक बार फिर से शुरु की गई है।

हालांकि 4500 से ज्यादा तीर्थ यात्री आज पहलगाम बेस कैम्प से चंदनवाड़ी के लिए रवाना हुए लेकिन खराब मौसम के चलते बालटाल के रास्ते यात्रा अभी भी रुकी हुई है।रास्तों में भूस्खलन और चट्टानों के गिरने के कारण तीर्थ यात्रा को रोक दिया गया है। गौरतलब है कि बुधवार को लैंडस्‍लाइड में फंसने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद से ही यात्रा को रोक दिया गया था।

बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा पिछले तीन दिन से प्रभावित चल रही है। बालटाल और पहलगाम के रास्‍ते में 26 हजार यात्रियों के फंसने की जानकारी मिल रही है। तकरीबन 60 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में अब तक 60 हजार से ज्यादा श्रद्धालू बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके है।

...

Featured Videos!