Sunday, Dec 29, 2024 | Last Update : 03:12 AM IST
लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से नवजोत कौर सिद्धू को टिकट नहीं मिलने पर बीते कुछ समय से पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्नट अमरिंदर सिंह के बीच शीत युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इस बीच अब कैप्नट अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
मीडिया से बात करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी लड़ाई जैसी कोई बात नहीं है। अगर वे महत्वाकांक्षी हैं तो यह ठीक है, लोगों की अपनी महत्वाकांक्षाएं होती हैं। मैं सिद्धू को बचपन से जानता हूं, मेरा उनसे कोई मतभेद नहीं है।
बता दें कि हाल ही में पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को यह बयान दिया था कि अगर कैप्टन अमरिंदर के राज में धर्म ग्रंथों के अपमान पर इंसाफ नहीं मिला और दोषियों को सज़ा नहीं दी गई तो मैं कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।
...