अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 04:03 PM IST

अब प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद

उत्तर प्रदेश के चर्चित शहर, इलाहाबाद का नाम आज से प्रयागराज कर दिया गया है। इस नाम पर आज योगी सरकार ने पूर्ण रुप से मुहर लागा दी है। इलाहाबाद के नाम को बदलने के लिए लंबे समय से मांग हो रही थी।
Oct 16, 2018, 2:32 pm ISTNationAazad Staff
Allahabad
  Allahabad

उत्तर प्रदेश में लंबे समय से इलाहबाद शहर के नाम को बदलने की कवायद चल रही थी। आज इस पर मुहर लगा दी गई है। योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूपी के शहर इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयाग राज करने का फैसला ले लिया है। मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, कि आज से 'इलाहबाद प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा।

इलाहाबाद के नाम को बदलकर प्रयागराज करने के लिए लंबे समय से स्थानीय लोग और संत समुदाय मांग कर रहे थे। वहीं योगी सरकार ने भी कुछ दिनों पहले इस बात का जिक्र किया था कि शहर का नाम बदलकर प्रयागराज करने के बारे में विचार किया जा रहा है और बहुत जल्द इसे प्रयागराज कर दिया जाएगा। बहरहाल आज इस नाम पर पूण रुप से मुहर लग गई। वहीं कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) , और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इलाहाबाद का नाम बदलने पर योगी सरकार के प्रयास की आलोचना की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार केवल 'नाम बदलकर' अपने कार्यों का ढिंढोरा पीटना चाहती है। इन्होंने  इहालाबाद का नाम बदलने जाने पर विरोध किया है।

बता दें कि लंबे समय से नाम परिवर्तन को लेकर एक सिग्नेचर कैंपेन भी चलाया जा रहा था, वहीं एक तबका योगी सरकार के इस फैसले को लेकर विरोध कर रहा था। बावजूद इसके योगी कैबिनेट ने मंगलवार नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मुगल सराय का नाम भी हाल ही में बदल कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया है।

...

Featured Videos!