Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 05:48 PM IST
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लोकसभा चुनाव २०१९ में वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर उन्हें नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई २१ अगस्त को होगी। बता दें कि यह याचिका बी.एस.एफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने दायर की है। तेज बहादुर यादव समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार थे उन्होंने वारणसी से उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा था जिसे खारिज कर दिया गया था।
लोकसभा चुनाव के दौरान तेज बहादुर यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। हालांकि उनका नामांकन रद्द कर दिया गया था। नामांकन रद्द होने पर तेज बहादुर ने याचिका दायर की जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका नामांकन गलत तरीके से रद्द किया गया। उनका कहना था कि उन्होंने सबूत भी दिए थे लेकिन इसके बावजूद नामांकन को रद्द किया गया। जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायां।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद तेज बहादुर यादव द्वारा दाखिल दो नामांकन पत्रों में बी.एस.एफ से बर्खास्तगी की दो अलग-अलग जानकारी सामने आई थी। इसके बाद उन्हें २४ घंटे के अंदर बी.एस.एफ से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेकर जवाब देने को कहा गया था। तेज बहादुर से नोटिस में कहा गया था कि वह बी.एस.एफ से एन.ओ.सी लेकर आएं, जिसमें यह साफ किया गया हो कि उन्हें किस वजह से नौकरी से बर्खास्त किया गया था।
...