Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 10:30 PM IST
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभिन्न श्रेणी के कुल 3495 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र जारी किए है।इनमें स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस, ड्राइवर, अर्दली, चौकीदार समेत कई अन्य पद शामिल हैं।
बता दें कि इन सभी पदों के आवेदन ऑनलाइन भरे जाएंगे। ये नियुक्तियां उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में सीधी भर्ती के आधार पर की जाएंगी। हाईकोर्ट के नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 06 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर 2018 तक चलेगी। इन पदों पर आरक्षण का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को ही मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अगर आवेदन करते है तो उन्हें अनारक्षित श्रेणी में रखा जाएगा। इससे जुड़ी जाकारी प्राप्ते करने के लिए उम्मीदवार इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट (www.allahabadhighcourt.in) पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
पद और योग्यता -
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III (पोस्ट कोड-01), पद : 412
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त होने के साथ डोएक सोसाइटी से कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स किया हो।
वेतन- 5,200 रुपये से 20,200 रुपये।
जूनियर असिस्टेंट/पेड अप्रेंटिस (पोस्ट कोड-02), पद : 1484
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होना चाहिए।
इसके साथ ही डोएक सोसाइटी से कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स किया हो।
वेतन - 5,200 रुपये से 20,200 रुपये।
राइवर ग्रेड-IV (पोस्ट कोड-03), पद : 40
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं पास हो
वैध ड्राइविंग का लाइसेंस होने चाहिए
वेतन - 5,200 रुपये से 20,200 रुपये।
चयन प्रक्रिया - योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 06 दिसंबर 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 दिसंबर 2018