शीतकालीन सत्र के दौरान सभी विषयों पर सुचारु रुप से चर्चा हो- सुमित्रा महाजन

Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 07:35 AM IST


शीतकालीन सत्र के दौरान सभी विषयों पर सुचारु रुप से चर्चा हो- सुमित्रा महाजन

शीतकालीन सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने चर्चा पर दिया जोर
Dec 15, 2017, 10:55 am ISTNationAazad Staff
Sumitra Mahajan
  Sumitra Mahajan

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आज आश्वासन दिया कि सदन में उठाए जाने वाले हरेक मुद्दे पर अच्छी तरह से चर्चा कराने में वह पूरा सहयोग देंगी इसके साथ ही उन्होने सत्र को सूचारु रुप से कामियाब बनाने पर उम्मीद भी जताई।

शीतकालीन सत्र को लेकर गुरुवार को तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस सत्र में करीब 14 बैठकें होंगी की जाएंगी जिसके तहत तकरीबन  68 घंटे कामकाज होगा। इस सत्र के दौरान जितने भी मुद्दे उठाए जाएंगे, उन सभी मुद्दे पर सुचारु रुप से चर्चा हो। संसद का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से लेकर पांच जनवरी तक चलेगा।

इस सत्र में कांग्रेस अमित शाह के बेटे जय शाह के मामला और रॉफेल डील के मुद्दे पर सरकार का घेराव करेगी।  गुजरात विधानसभा  चुनाव के कारण शीतकाली सत्र में आई देरी को लेकर कांग्रेस अपना खड़ा रुख एक बार फिर जाहिर करेंगी। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों से बचना चाहती है। चाहे वह अमित शाह के बेटे जय शाह का मामला हो या फिर रॉफेल डील से जुड़ा मुद्दा हो।  हालांकि सरकार का कहना है कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी संसद सत्र को आगे पीछे किया जाता रहा है।वहीं मोदी सरकार का इ मामले में कहना है कि वह संसद में किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

...

Featured Videos!