Tuesday, Jan 14, 2025 | Last Update : 12:10 AM IST
केंद्र सरकार संसद ने आगामी मॉनसून सत्र को देखते हुए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह ऑल पार्टी मीट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले यानी 17 जुलाई को बुलाई गई है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पत्र कर इस बात को साझा किया है कि , 'लोकसभा का 16वां कार्यकाल अपने अंतिम वर्ष में प्रवेश कर चुका है और अब केवल 3 सत्र शेष हैं। समय सीमित है लेकिन बहुत सारा जरूरी कार्य अब भी अधूरा है। वक्त केवल मानसून और शीतकालीन सत्र के दौरान ही उपलब्ध होता है।'
बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। 18 दिन तक चलने वाले इस सत्र में तीन तलाक सहित अन्य विधेयक सरकार के एजेंडा में टॉप पर रहने की संभावना जताई जा रकही है। मिली जानकारी के मुताबिक मॉनसून सत्र में तकरीबन 18 बैंठके होनी है।
...