दिल्ली स्थित सभी मस्जिदों के लाउडस्पीक पर रखी जाएगी नजर - नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी)

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:53 PM IST

दिल्ली स्थित सभी मस्जिदों के लाउडस्पीक पर रखी जाएगी नजर - नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी)

मस्जिदों में लाउडस्पीकर के कारण ध्वनी प्रदूषण पर सख्ती जताते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को निर्देश जारी कर पूर्वी दिल्ली स्थित सभी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों पर नजर रखने को कहा है ।
Sep 21, 2017, 11:59 am ISTNationAazad Staff
Mosque
  Mosque

मस्जिदों में लाउडस्पीकर के कारण ध्वनी प्रदूषण पर सख्ती जताते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को निर्देश जारी कर  पूर्वी दिल्ली स्थित सभी मस्जिदों के लाउडस्पीकरों पर नजर रखने को कहा है । इसके साथ ही एनजीटी ने दिल्ली सरकार को कहा है कि यदि किसी भी मस्जिद का लाउडस्पीकर ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त  कार्रवाई की जाए।

वहीं मस्जिदों  की पैरवी कर रहे वकीलों का कहना है कि  मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल ध्वनि प्रदूषण के मानकों के आधारर पर ही हो रहा है। दिल्ली सरकार और डीपीसीसी की ओर से पेश हुए वकील को एनजीटी  के निर्देशों के  तहत निगरानी रखने और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए है ।

गौरतलब है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर के कारण ध्वनी प्रदूषण पर याचिका एक एनजीओ द्वारा दायर की गी थी। इस याचिका में  शिकायत की गई थी की मस्जिदों में लाउडस्पीकर ध्वनी प्रदूषण मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसके कारण यहां पर रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। याचिका दायर करने वालों ने ये अपिल की है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर से हो रही ध्वनी प्रदूषण के खिलाफ कारवाई की जाए।

...

Featured Videos!