Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 06:51 PM IST
पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए ४० जवानों को देश भर में श्रद्धांजली दी जा रही है। इसी सिलसिले में आज यानी की सोमवार को व्यापारी संगठनों ने देश भर में भारत व्यापार बंद की घोषणा की है। इस बंद का आह्वान व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने किया है।
कैट ने बयान में कहा कि बंद के दौरान सभी थोक एवं खुदरा बाजार बंद रहेंगे। महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि शहीदों के परिवारों के लिए धन जुटायेंगे, जो सीधे शहीदों के परिजनों को दिया जायेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तरी यूपी, गुजरात में भी शनिवार को ४० जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। साथ ही यहां लोगों ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए एकजुटता प्रकट करते हुए विरोध प्रदर्शन किये और मौन रैलियां भी निकालीं। कैट ने चीन के सामान का बहिष्कार करने के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने का फैसला भी लिया है। उसका कहना है कि वो चीन, पाकिस्तान का समर्थन करता है।
...