राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव पर अलका लांबा पार्टी से देंगी इस्तीफा

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 12:53 AM IST


राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के प्रस्ताव पर अलका लांबा पार्टी से देंगी इस्तीफा

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिए गए ‘भारत रत्न’ सम्मान को वापस लेने की मांग संबंधी विधानसभा में पेश कथित प्रस्ताव का विरोध करते हुए शुक्रवार को आप विधायक अलका लांबा पद से इस्तीफ़ा देने जा रही हैं।
Dec 22, 2018, 9:50 am ISTNationAazad Staff
Alka Lamba
  Alka Lamba

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने संबंधी प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में पास किए जाने के बाद दिल्ली में सियासत गरमाने लगी है। आप विधायक अलका लांबा ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दिये गये ‘भारत रत्न' सम्मान को वापस लेने की मांग संबंधी विधानसभा में पेश कथित प्रस्ताव का विरोध करते हुए शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दिए जाने की बात कहीं है।

जानकारी के मुताबिक पार्टी से अलका लांबा  की प्राथमिक सदस्यता को रद्द कर दिया गया और विधायक पद से इस्तीफा भी ले लिया गया है। पार्टी राजीव गांधी के खिलाफ रेजोल्यूशन को लेकर अलका लांबा से नाराज थी। अलका लांबा के पार्टी लाइन से अलग जाकर इस मामले को सोशल मीडिया पर तूल देने और इस मामले पर बयान देने से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नाराज था।

वहीं अलका ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘आज दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव लाया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को दिया गया भारत रत्न वापस लिया जाना चाहिए, मुझे मेरे भाषण में इसका समर्थन करने के लिये कहा गया, जो मुझे मंजूर नहीं था, मैंने सदन से वॉकआउट किया। अब इसकी जो सजा मिलेगी मैं उसके लिये तैयार हूं।' 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को आप के दो विधायकों ने सिख दंगा मामले का हवाला देते हुए राजीव गांधी का भारत रत्न सम्मान वापस लिए जाने की केंद्र सरकार से मांग करने वाला प्रस्ताव पेश किया था।

...

Featured Videos!