अलीगढ़ हत्याकांड मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, हत्यारों का केस लड़ने से वकील ने किया इंकार

Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 08:47 AM IST


अलीगढ़ हत्याकांड मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, हत्यारों का केस लड़ने से वकील ने किया इंकार

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की निर्ममता से की गई हत्या के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में वकीलों ने बड़ा फैसला लेते हुए आरोपियों का केस लड़ने से इंकार कर दिया है।
Jun 8, 2019, 2:54 pm ISTNationAazad Staff
Crime
  Crime

अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है जाहिद (आरोपी) का भाई मेंहदी है। इसपर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है। वहीं इस वारदात में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने आरोपी जाहिद और असलम को गिरफ्तार किया था।

बच्ची की हत्या के मामले में अलीगढ़ बार एसोसिएशन के महासचिव अनूप कौशिक ने कहा कि हम बच्ची के परिवार के साथ खड़े हैं। साथ ही उन्होने कहा कि आरोपी के पक्ष से कोई भी वकील अदालत में पेश नहीं होगा। बाहर से वकील को मुकदमा लड़ने की अनुमति नही दी जाएगी।  इसके साथ ही एसोसिएशन की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है की कोई भी अधिवक्ता आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा बल्कि उनको फांसी तक पहुँचाने का प्रयास कराया जाएगा।

बता दें कि अलीगढ़ के टप्‍पल में एक ढाई साल की बच्‍ची ३० मई को गायब हो गई थी। चार दिन बाद उस बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में कूड़े की ढेर में मिला था। इस खबर के सामने आने के बाद देश भर में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।

...

Featured Videos!