Friday, Dec 27, 2024 | Last Update : 09:20 AM IST
अलीगढ़ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली हैवानियत को लेकर देश भर में आक्रोश की लहर है। इन सबके बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में पीएम मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नीति पर निशाना साधते हुए इसे खोखलेपन का शिकार बताया है। इसके साथ ही सामना में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव कि विजय का आनंदोत्सव ख़त्म हो गया हो तो अलीगढ़ में हुए दर्दनाक कांड की ओर केंद्र की मोदी सरकार और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर ध्यान दे। संपादकीय में लिखा गया है कि महज १० हजार रुपए की रकम अदा न करने का ऐसा नतीजा हो सकता है वो समझ से परे है।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में आगे लिखा है कि अक्षय कुमार ने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा है ‘मैं भयभीत और निराश हूं। ये वो दुनिया नहीं है, जो हम अपने बच्चों के लिए चाहते थे.’ यही पूरे देश की भावना है. सामना में लिखा है कि कांग्रेस के कार्यकाल में ‘निर्भया कांड’ हुआ. उस वक़्त जिन लोगों ने संसद नहीं चलने दी और महिला अत्याचार के विरोध में सरकार को कठोर कानून लागू करने के लिए विवश किया, वही लोग आज सत्ता में हैं।
बता दें कि अलीगढ़ के टप्पल में ३० मई को कुछ सनकी लोगों ने महज १० हजार रुपए के लिए ढ़ाई साल की बच्ची को अपना निशाना बनाया। मासूम बच्ची की शरीर को छत विक्षत कर दिया है। कहा जा रहा है कि बच्ची के साथ रेप भी हुआ है लेकिन फिलहाल पुष्टि नहीं है। इस संबंध में एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद देश भर में आक्रोश है लोग आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे है।
...