Saturday, Jan 04, 2025 | Last Update : 03:06 PM IST
अभिनेता अक्षय कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरी तरह से गैर राजनीतिक इंटरव्यू किया। जिसमें पहली बार वो राजनीतिक बातों से दूर व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी बाते की।
-इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या आपको गुस्सा आता है ? और आता है तो आप क्या करते हैं?
-अक्षय के इस सवाल का पीएम मोदी ने बड़े की सादगी से जवाब देते हुए कहा - 'मैं कहता हूं कि मुझे गुस्सा नहीं आता है, तो बहुत सारे लोगों को आश्चर्य होता है। हालांकि नाराजगी और गुस्सा मनुष्य के स्वभाव का हिस्सा है, लेकिन मेरे जिंदगी के एक हिस्से में मेरी ऐसी ट्रेनिंग हुई थी कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में अपने लंबे करियर में ऐसा मौका कभी आया नहीं। मेरे अंदर गुस्सा होता होगा, लेकिन मैं इसे व्यक्त करने से रोकता हूं।
- अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री से पारिवारिक जीवन से जुड़े कुछ सवाल करते हुए पूछा क्या आपको अपनी मां के साथ व अपने रिश्तेदारों के साथ रहने का मन नहीं करता? जिसका पीएम ने कुछ इस तरह जवाब दिया?
-‘अगर मैं पीएम बनकर घर से निकलता तो शायद मन करता लेकिन मैंने बहुत छोटी आयु में घर से निकला था, उसके बाद जिंदगी डिटैच हो गई। मेरी ट्रेनिंग उस तरह से हुई है। एक अवस्था में छोड़ा तो मुश्किल होती है। जिस वक्त घर छोड़ा था उस वक्त तकलीफ हुई होगी लेकिन अब जिंदगी वैसी बन गई।’
अभिनेता अक्षय ने पीएम मोदी से सवाल किया - एक बार मेरे ड्राइवर की बेटी से मैंने पूछा कि मोदी जी मिलें तो क्या सवाल करोगी? उसने कहा- क्या हमारे प्रधानमंत्री आम खाते हैं। खाते हैं तो कैसे काटकर या गुठली के साथ।
इस सवाल का जवाब पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कुछ इस तरह से दिया - मैं आम खाता हूं। यह मुझे पसंद भी है। गुजरात में आम रस की परंपरा है। छोटा था तो हमारी फैमिली भी लक्जरी नहीं थी। बचपन में पेड़ से पके आम तोड़कर खाना पसंद था। बाद में आम रस खाने की आदत लगी। लेकिन अब मुझे कंट्रोल करना पड़ता है कि खाऊं या नहीं।
-अक्षय ने पीएम मोदी से सवाल किया क्या आप संन्यासी बनना चाहते थे? सेना में जाना चाहते थे?
- पीएम मोदी ने कहा १९६२ की जंग हुई। स्टेशन पर देखा जो लोग फौज में जा रहे थे, उनका काफी सम्मान होता था। मैं भी वहां चला जाता था। तब मन में आया कि यह देश के लिए कुछ करने का माध्यम है।
-अक्षय ने पीएम से उनके अन्य नेताओं से आपसी रिश्ते के बारे में जब सवाल पूछा तो पीएम मोदी ने कुछ इस प्रकार जवाब दिया ?
-बहुत पहले की बात है तब मैं मुख्यमंत्री भी नहीं था। मैं और गुलाम नबी आजाद दोस्ताना अंदाज में गप्पे मार रहे थे। किसी ने पूछा कि तुम तो आरएसएस वाले हो आजाद से कैसी दोस्ती। अब एक बात कहूंगा तो चुनाव पर असर होगा, लेकिन ममता दीदी साल में एक-दो बार मुझे कुर्ते खुद पसंद करके भेजती हैं। शेख हसीना मुझे बंगाल की स्पेशल मिठाई भेजती हैं। ममता दीदी ने सुना तो अब वे भी भेजने लगीं।
- अंत में अक्षय ने पीएम मोदी से सवाल किया कि आप साढ़े तीन घंटे ही सोते हैं। इतना कम क्यों?
- पीम मोदी ने जवाब दिया अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा मुझसे मिले तो यही कहा- आप ऐसा क्यों करते हैं? लेकिन मैं कहता हूं कि कम समय में भी मेरी नींद पूरी हो जाती है।
अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार को ''निष्पक्ष और पूरी तरह से गैर राजनीतिक'' बातचीत करेंगे। एक दिन पहले अक्षय ने ट्वीट कर बताया था कि वह कुछ ''अनोखा करने जा रहे हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। अक्षय ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत चुनाव के समय में ''सुकून भरा माहौल'' देगी।
कुमार ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, ''देश में जहां हर ओर चुनाव और राजनीति की बात हो रही है, यहां आप चैन की सांस ले सकेंगे। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ निष्पक्ष और पूरी तरह गैर राजनीतिक बातचीत करने का अवसर पाकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
...