Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:45 PM IST
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' फॉर्मूले का समर्थन किया है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि हम जल्द चुनाव के लिए तैयार हैं।
कैराना और नूरपुर उपचुनाव बीजेपी को मिली हार के बाद सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कोई और चुनाव नहीं था। जिन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उससे साफ हो गया है कि लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नीतियों से परेशान हो गए हैं।
अखिलेश ने कैराना उपचुनाव में विजयी सांसद तबस्सुम और नूरपुर से जीते विधायक नईमुल हसन को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि कैराना और नूरपुर उपचुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण थे। इसमें जनता, किसान और गरीबों के फैसले ने समाजिकता, एकता और भाईचारे का संदेश दिया है। किसान जो मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा परेशान है, उसने संगठित होकर बीजेपी को जवाब दिया। अखिलेश ने कहा कि इस उपचुनाव में हमारी नहीं बल्कि जनता की जीत हुई है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि अब सत्ता में बैठे लोगों को सोचना होगा कि किसान और गरीबों का जीवन कितना बेहतर हुआ है।
...