अखिलेश का पीएम पर वार कहा -७२ घंटे नहीं, ७२ साल का लगे बैन

Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 09:33 PM IST

अखिलेश का पीएम पर वार कहा -७२ घंटे नहीं, ७२ साल का लगे बैन

समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट कर लिखा है कि पीएम हमेशा विपक्ष, विदेशी दुश्मन की बात करते हैं और अपने कामों के बारे में नहीं बताते।
Apr 30, 2019, 10:42 am ISTNationAazad Staff
Akhilesh Yadav
  Akhilesh Yadav

लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान पार्टियों के एक दूसरे पर जुबानी हमले जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। अखिलेश ने बिना नाम लिए ट्वीट कर कहा - विकास’ पूछ रहा है - प्रधान जी का शर्मनाक भाषण सुना क्या? “सवा सौ करोड़” देशवासियों का भरोसा खोकर अब वो बंगाल के ४० विधायकों के तथाकथित दल-बदल के अनैतिक भरोसे तक सिमट गये हैं। ये वो नहीं काले धन की मानसिकता बोल रही है। इसके लिए उन पर ७२ घंटे नहीं बल्कि ७२ साल का बैन लगना चाहिए।

पिछले हफ्ते सपा अध्यक्ष ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा था कि चाय वाला बनकर पीएम आये थे, पांच साल में उनको स्वाद का पता चल गया होगा। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के लोग इस गठबंधन को महामिलावट बता रहे हैं। लेकिन एनडीए ३८ पार्टियों का गठबंधन है तो उसे क्या कहा जाएगा।

बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रचार के दौरान महागठबंधन पर भी निशाना साधा था। कांग्रेस, सपा, बसपा पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा था कि तीनों का सिर्फ एक ही मंत्र है कि जात-पात जपना, जनता का माल अपना। इसके साथ ही पीएम ने 'आएगा तो मोदी ही' का नारा भी लगवाया था।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका हैं। अबतक इन चारो चरणों में करीब ३४२ सीटों पर मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही करीब ७० फीसद सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। बहरहाल अब तीन चरणों का चुनाव शेष रह गया है।

...

Featured Videos!