Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 03:36 PM IST
दिल्ली में आयोजित 37वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस बार प्रधान मंत्री द्वारा आयोजित मन की बात कार्यक्रम जो की 26 नवंबर को प्रसारित किया जाना है इस कार्र्यक्रम के मेंले में आए लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान के हॉल नंबर-7 में इसके मन की बात के लिए विशेष रूप से एक स्टॉल की भी व्यवस्ता की गई है।
इस स्टाल की सबसे खास बात ये है कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित इस मन की बात कार्यक्रम के सुझाव देने के लिए लोगो का जमावड़ा लगा हुआ है। इसके साथ ही यहां आकाशवाणी द्वारा सुझाव देने वालों की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है।
भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में एक बड़ा बॉक्स भी आपको देखने को मिलेगा। इस बॉक्स के माध्यम से मेले में आए दर्शक चाहे वो किसी भी उम्र के क्यू ना हो अपनी राय व मन की बात को शब्दों में संजोकर सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते है। आकाशवाणी की इस पहल से यहां आने वाले सभी दर्शक काफी उत्साहित है।
गौरतलब है कि इस मेले में 26 नवंबर तक आए सुझावों को नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित कार्यक्रम मन की बात में शामिल किया जाएगा।
...