AirStrike पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान कहा- विदेश सचिव का बयान ही भारत सरकार का बयान

Monday, Nov 25, 2024 | Last Update : 07:30 AM IST


AirStrike पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान कहा- विदेश सचिव का बयान ही भारत सरकार का बयान

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बालाकोट पर एयर स्ट्राइक के बाद विदेश सचिव ने कोई आंकड़े नहीं दिए थे। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव का बयान अधिकारिक बयान है और वही भारत सरकार का बयान है।  
Mar 5, 2019, 5:35 pm ISTNationAazad Staff
Nirmala Sitharaman
  Nirmala Sitharaman

पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है बालाकोट पर एयर स्ट्राइक के बाद विदेश सचिव ने कोई आंकड़े नहीं दिए थे। उन्होंने कहा कि विदेश सचिव का बयान अधिकारिक बयान है और वही भारत सरकार का बयान है।  

इसके साथ ही रक्षामंत्री ने कहा कि हवाई हमले और आम चुनाव २०१९ के बीच कोई ताल्लुक नहीं है। वह पाकिस्तान में भारत के खिलाफ की जा रही आतंकवादी गतिविधियों के बारे में मिले खुफिया इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई थी। वह सैन्य कार्रवाई नहीं थी। वह पाकिस्तान में भारत के खिलाफ की जा रही आतंकवादी गतिविधियों के बारे में मिले खुफिया इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई थी। वह सैन्य कार्रवाई नहीं थी।

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइट पर कहा, 'एक जगह पर हमला किया गया था और कहीं हमला नहीं किया गया था। हमने टारगेट को बहुत सावधानी से चुना था, ताकि नागरिकों की मौत ना हो। टारगेट सिविल एरिया से काफी दूर था.' उन्होंने ये भी बताया कि एयर स्ट्राइक में २५० आतंकियों के मरने का अनुमान है।

आपको बता दें कि सोमवार को एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने कहा था कि अगर जंगल में बम गिरते तो पाकिस्तान क्यों जवाबी हमला करता। उन्होंने यह भी कहा था कि हमने अपने लक्ष्य को पूरा किया है। एयरफोर्स नहीं गिनती है कि कितने लोग हताहत हुए हैँ। यह जानकारी सरकार देती है।

...

Featured Videos!