Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 01:17 PM IST
मुंबई में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। सड़क, रेल के बाद अब हवाई यात्रा पर भी इसका प्रभाव दिखने लगा है। तेज़ बारिश की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।
मुंबई एयरपोर्ट प्रवक्ता के मुताबिक सुबह ९.१५ तक तेज बारिश के कारण विजिबिलिटी कम है। इस वजह से फिलहाल विमान का संचालन बंद है। उन्होंने आगे कहा, ‘यात्रियों की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है।अगर मौसम अनुकूल नहीं होता है तो आगे भी विमान सेवा का संचालन रोका जाएगा।
हालांकि, किसी भी उड़ान को फिलहाल रद्द नहीं किया गया है लेकिन कम से कम तीन उड़ानों को अन्य हवाईअड्डों की ओर डायवर्ट कर दिया गया। बता दें कि पालघर, ठाणे और रायगढ़ के अलावा शहर और उपनगरों के बड़े हिस्से सोमवार की सुबह से भारी बारिश से प्रभावित हैं। वहीं लालबाग,परेल,हिंदमाता,वर्ली और दादर में तेज़ बारिश हो रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। बारिश के चलते शहरे के निचले इलाकों में पानी भर गया है।
...