बंद होने के कागार पर एयरसेल टेलीकॉम कंपनी, एयरसेल के सिम हो जाएंगे कुछ ही दिनों में रद्दी

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 05:31 PM IST


बंद होने के कागार पर एयरसेल टेलीकॉम कंपनी, एयरसेल के सिम हो जाएंगे कुछ ही दिनों में रद्दी

दिवालिया हाने के कागार पर एयरसेल कंपनी ने खुद इसके लिए अर्जी दी।
Feb 21, 2018, 2:50 pm ISTNationAazad Staff
Aircel telecomes
  Aircel telecomes

टेलीकॉम कंपनी एयरसेल दिवालिया होने की स्थिति में आ गई है।  कंपनी ने खुद इसके लिए ‘नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT)’ में दिवालिया होने की अर्जी दी है। ऐसे में कंपनी बंद होने के साथ ही सभी सर्किल्स में इसकी सेवाएं भी बंद हो जाएंगी।

गौरतलब है कि कंपनी अपने कर्जदारों से सितंबर से 15500 करोड़ रुपए के कर्ज को रिस्ट्रक्चर करने की बातचीत कर रही है. कंपनी के एक सूत्र के मुताबिक, बिजनेस चलाने के लिए कंपनी के पास कैश नहीं है. इस हफ्ते के अंत तक कंपनी सैलरी का भुगतान भी बंद कर सकती है. वहीं, एयरसेल ने इस खबर पर कुछ भी कहने से इनकार किया है।

बता दें कि एयरसेल को हर महीने 400 करोड़ की कमाई होती है, जिसमें से 100 करोड़ रुपए का भुगतान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को टर्मिनेशन चार्ज के तौर पर करना पड़ता है. वहीं, 280 करोड़ रुपए वेंडर्स और नेटवर्क अपटाइम के लिए चुकाने होते हैं. बाकी का पैसा लाइसेंस फी, टैक्स और इंट्रेस्ट पेमेंट में जाता है।

...

Featured Videos!