एयरसेल-मैक्सिस घोटाला : पी.चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक, 11 जनवरी को होगी सुनवाई

Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 02:16 PM IST


एयरसेल-मैक्सिस घोटाला : पी.चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक, 11 जनवरी को होगी सुनवाई

3500 करोड़ रुपये के एयरसेल-मैक्सिस घोटाले के मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती चिदंबरम को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने मामले को 11 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है।
Dec 18, 2018, 3:03 pm ISTNationAazad Staff
P Chidambaram
  P Chidambaram

मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस केस मे सुनवाई के दौरान पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके बटे कार्ती चिदंबरम को बड़ी राहत दी है।एयरसेल मैक्सिस केस की सुनवाई अगले साल 11 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

सीबीआई और ईडी दोनों ही मामलों में अंतरिम छूट बढ़ाई गई है। कोर्ट ने सुनवाई को भी 11 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।   इसके साथ ही अदालत ने सीबीआई को भी इस मामले के कुछ आरोपियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति पाने के लिए 11 जनवरी तक का समय दिया है।

सीबीआई ने 26 नवंबर को अदालत को बताया था कि केंद्र ने पी. चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति केंद्र ने दे दी है। यह मामला एयरसेल-मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है।

जाने क्या है मामला -

मैक्सिस मलेशिया की एक कंपनी है साल 2006 में मैक्सिस ने एयरसेल की 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी। बाकी की 26 फीसदी हिस्सेदारी एक भारतीय कंपनी के पास है। इन 26 फीसदी शेयर का मालिकाना हक सुनीता रेड्डी के पास है जो कि अपोलो के ग्रुप फाउंडर डॉ सी प्रताप रेड्डी की बेटियों में से एक हैं।  ये डील उस वक्त विवादों के घेरे में आ गई जब 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला उजागर हुआ। तब देश के सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को आदेश दिया था कि वो इस मामले में ए राजा के पूर्ववर्ती मंत्रियों की जांच करे।

बता दें कि ये मामला 3500 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा हुआ है। जो 2007 में उजागर हुआ। इस मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे समेत फिलहाल 11 लोगों पर मुकदमा चल रहा है।

...

Featured Videos!