Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:22 AM IST
एयर एशिया इंडिया एक खास ऑफर के तहत यात्रियों को सस्ते में टिकट उपलब्ध करवा रही है। कंपनी के मुताबिक उसका यह ऑफर 18 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान बुक की गई टिकटों पर 6 मई 2019 से लेकर 4 फरवरी 2020 तक यात्रा की जा सकती है।
एयर एशिया ने एक नोटिस जारी कर इस बात की पुष्ठी की है, ’यात्री 6 मई, 2019 से चार फरवरी, 2020 तक यात्रा करने के लिए इस सप्ताह से लेकर 18 नवंबर तक टिकटों की बुकिंग करा सकते हैं। ये टिकटें वन-वे होंगी। घरेलू मार्ग के लिए टिकट की कीमत 399 रुपये से जबकि अंतरराष्ट्रीय मार्ग पर टिकटों की कीमत 1,999 रुपये से शुरू हो रही है।
ऑफर में बागडोगरा, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गोवा, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, इंदौर, जयपुर, कोच्चि, कोलकाता, नई दिल्ली, पुणे, रांची, श्रीनगर और विशाखापट्टनम के लिए टिकटें बुक कराई जा सकती हैं।
इस ऑफर का इस तरह उटा सकते है लाभ :
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को एडवांस बुकिंग करानी होगी। इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की भी पुष्ठी की है कि ये ऑफर केवल 'बिग मेंबर' ही ले सकते है। बता दें कि यह ऑफर एयरएशिया इंडिया, एयरएशिया बरहाद, थाई एयरएशिया, एयरएशिया एक्स की फ्लाइट पर ही लागू है। यह ऑफर कंपनी की वेबसाइट और मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है।