एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान LoC पर लगातार कर रहा फायरिंग, भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:30 PM IST

एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तान LoC पर लगातार कर रहा फायरिंग, भारत ने दिया मुंह तोड़ जवाब

पाकिस्‍तान नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है, जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने उसकी ५ चौकियां ध्‍वस्‍त कर दी हैं।
Feb 27, 2019, 10:19 am ISTNationAazad Staff
Indian Airforce
  Indian Airforce

पुलवामा आतंकी हमले का भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को एयर स्‍ट्राइक कर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके बाद पाकिस्तान LoC पर लगातार फायरिंग कर रहा था। जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है।भारत ने नियंत्रण रेखा से सटे पाकिस्‍तान के करीब पांच चौकियों को ध्‍वस्‍त कर दिया। बता दें कि मंगलवार शाम करीब ६:३० के बाद से ही पाकिस्तान ने  भारी हथियारों के साथ गोलाबारी शुरू कर दी थी। ये गौलीबारी रात भर चलती रही। पाकिस्तान की तरफ से छोटी मिसाइल और  मोर्टार भी दागे गए। जानकारी के मुताबिक LoC से सटे कई घर तबाह हो गए।

बता दें कि पाकिस्‍तान की ओर से नियंत्रण रेखा से सटे भारतीय क्षेत्र में करीब १२-१५ स्‍थानों को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना ने संयम बरतते हुए आम नागरिकों की बस्तियों से अलग पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया, जिसके कारण बड़ी संख्‍या में पाकिस्‍तानी सैनिक हताहत हुए। दोनों तरफ से हुई इस गोलीबारी में भारत के पांच जवान घायल बताए जा रहे है जिनका इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक करते हुए जैश ए मोहमद के २००- ३०० आतंकी को मार गिराया। जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

...

Featured Videos!