हल्द्वानी से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरु होगी हवाई सेवा

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 07:07 PM IST


हल्द्वानी से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरु होगी हवाई सेवा

हल्द्वानी और देहरादून के बीच बहुत जल्द शुरु होगी हवाई सेवा। राइट्स लिमिटेड के महाप्रबंधक ने गौलापार में हेलीपैड का तकनीकी मुआयना किया इसके दौरान कुछ खामिया बताई गई है जिन्हें दूर करने के बाद जल्द ही हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी।
Oct 5, 2018, 9:53 am ISTNationAazad Staff
Helicopter
  Helicopter

हल्द्वानी (उत्तराखंड) से देहरादून जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। हेरीटेज एविएशन कंपनी  यहां लगोंं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत करने जा रही है और ये सेवा सेवा प्रतिदिन होगी। बताया जा रहा है कि दोनों शहरों के बीच उड़ान सेवा का किराया 2500 रुपये या उससे भी कम हो सकता है। बता दें कि हल्द्वानी से देहरादून के बीच एक बार में 2 हैलीकाॅप्टर उड़ान भर सकते हैं। और इस एक हेलीकाप्टर में 10 से 12 यात्री एक बार में सफर का आनंद ले सकेंगे।

हल्द्वानी (उत्तराखंड) से देहरादून के बीच हवाई सफर शुरु होने से इसकी दूरी मंटों में पूरू की जा सकेगी। इतना ही नहीं इस सफर के शुरु होने से दिल्ली के लिए भी हवाई सफर करना आसान हो जाएगा। हल्द्वानी से पंतनगर भी हैलीकाॅप्टर के जरिए जा सकते हैं। पंतनगर से दिल्ली के लिए सेवा उपलब्ध है।

केंद्र सरकार उड़ान योजना 2 के तहत रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा दे रही है। योजना को विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर राइट्स लिमिटेड के महाप्रबंधक महेश नारायण टीम के साथ बुधवार को गौलापार हेलीपैड पहुंचे। नारायण ने बताया कि हवाई सेवा शुरू करने के लिए डीपीआर राइट्स लिमिटेड तैयार कर रही है। राइट्स लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार, हेरिटेज एविएशन हवाई सेवा देगी और पवनहंस इसका संचालन करेगा। बता दें कि राज्य के सभी हवाई अड्डे की देखरेख की जिम्मेदारी भी पवनहंस के पास रहेगा।

...

Featured Videos!