एयर इंडिया ने बोर्डिंग पास पर लगाई पीएम मोदी की तस्वीर, आलोचनाएं शुरु

Thursday, Jan 09, 2025 | Last Update : 01:14 PM IST


एयर इंडिया ने बोर्डिंग पास पर लगाई पीएम मोदी की तस्वीर, आलोचनाएं शुरु

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की तस्वीरों के साथ बोर्डिंग पास जारी करने को लेकर एयर इंडिया की आलोचना हो रही है। पंजाब के पूर्व डीजीपी शशि कांत ने नई दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने बोर्डिंग पास की तस्वीर ट्वीट करते हुए सवाल पूछा कि दोनों नेताओं की तस्वीरें इस पर कैसे हो सकती हैं।
Mar 25, 2019, 2:23 pm ISTNationAazad Staff
Air India
  Air India

आगामी लोकसभा चुनाव की सियासत अब एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर भी नजर आने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की तस्वीरों को एयर इंडिया के बोर्डिंग पास पर प्रकाशित किया गया है जिसे लेकर इसकी आलोचनाएं शुरु हो गई है।

पंजाब के पूर्व डीजीपी शशि कांत ने सोमवार को नई दिल्ली हवाईअड्डे पर अपने बोर्डिंग पास की तस्वीर ट्वीट करते हुए सवाल किया है कि एक बोर्डिग पास पर दो नेताओं की तस्वीर कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि  हैरानी हो रही है कि हम इस निर्वाचन आयोग पर पैसा क्यों बर्बाद कर रहे हैं जो ना देखता है, ना सुनता है और ना ही बोलता है।

वहीं एयरलाइन ने कहा कि तस्वीरों वाले बोर्डिंग पास अगर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए गए तो उन्हें वापस लिया जाएगा। ये पास तीसरे पक्ष के विज्ञापन के रूप में जारी किए गए।

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर रेलवे के टिकटों पर प्रकाशित की गई थी। जिसे आलोचना के बाद २० मार्च को हटा दिया गया था।  तृणमूल कांग्रेस ने इनके बारे में निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी। रेलवे ने भी यही कहा था कि ये तीसरे पक्ष के विज्ञापन हैं और एक साल पहले छपे टिकटों के पैकेट से बचे हुए हैं।

...

Featured Videos!